वक्रांगी का ग्राहक सेवा केन्द्र कैसे खोलें
अगर आप बेरोजगार हैं और थोडा सा इन्वेस्ट करके कोई बिजनिस शुरू करना चाहते हो वक्रांगी लेकर आया है आपके लिये सुनहरा मौका। आप वक्रांगी का ग्राहक सेवा केन्द्र/आउटलेट खोलकर आसानी से 60 हजार रूपये महीने कमा सकते हो। वक्रांगी के ग्राहक सेवा केन्द्र पर आप एटीएम मशीन लगा कर इनकम कर सकते हो। एटीएम के लिए कस्टोडियन बेसिस पर कोई किराया नहीं है और न ही फ्रेंचाइजी के लिए कोई फीस है। वक्रांगी का लक्ष्य 2020 तक 75000 आउटलेटस खोलने का है।
वक्रांगी केन्द्र क्या है
वक्रांगी एक टैक्नाॅलाॅजी बेस्ड कम्पनी हैं। जो कि पूरे भारत वर्ष में अपने ग्राहक सेवा केन्द्र/आउटलेट खोल रही है। वक्रांगी के आउटलेट्स में एक ही जगह पर कई सर्विसेज जैसे बैंकिंग, इंश्योरेन्स, ई-गवर्नेन्स, एटीएम और ई-काॅमर्स आादि सुविधाऐं प्रदान की जाती है। वक्रांगी केन्द्र एक प्रकार के मिनी बैंक, ग्राहक सेवा केन्द्र का काम करते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सेवाऐं भी वक्रांगी केन्द्रो पर दी जाती हैं। वक्रांगी केन्द्रों पर एटीएम मशीन भी लगी होती है जहाॅ से कोई ग्राहक किसी भी बैंक के डेविट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है।
वंक्रांगी सेवाओं पर प्रदान की जाने वाली सेवाऐं
बैंकिंग सेवाऐं
बैंकों के ग्राहक सेवा केन्द्र पर दी जाने वाली सभी बैंकिंग सेवाऐं वक्रांगी के आउटलेटस पर दी जाती हैं। नये खाते खोलना, पैसों के जमा और निकासी करना, फण्ड ट्रान्सफर, आईएमपीएस, जन सुरक्षा योजनाऐं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, क्रेडिट कार्ड व लोन अप्रूवल आदि।
ई-गर्वर्नेंन्स सेवाऐं
आईआरसीटीसी के जरिये रेलवे टिकट बुकिंग, सभी प्रकार का बिल भुगतान, पैन कार्ड, व अन्य ई-गर्वर्नेंन्स सेवाऐं।
ई-काॅमर्स सेवाऐं
मोबाइल/डीटीएच रीचार्ज, रिलायन्स जियो कनेक्शन फोन सेल व पोस्पेड कनेक्शन सेल, रेड बस के जरिये बस टिकट बुकिंग, अमेजन के प्रोडक्टस की बुकिंग, अगमोन्ट से सोने के सिक्के व ज्वैलरी सेल करना, नेटमेडस के जरिये फाॅर्मेसी दवाओं की सेल करना।
इंश्योरेन्स सेवाऐं
जीवन बीमा, जनरल इश्योरेन्स (मोटर/व्हीकल/ट्रैवल आदि), स्वास्थ्य बीमा आदि।
एटीएम सेवाऐं
नकद निकासी, बैलेन्स इन्कवायरी, पिन चेंज, मिनी स्टेटमेन्ट, फण्ड ट्रान्सफर व वैल्यू एडेड सेवाऐं जैसे आधार सीडिंग, स्टेटमेंट अनुरोध, कार्ड टू कार्ड फण्ड ट्रान्सफर, चेकबुक रिक्वेस्ट, मोबाइल बैंकिंग रिक्वेस्ट आदि।
लाॅजिस्टिक सेवाऐं
कुरियर बुकिंग सर्विस, डिलीवरी सर्विस, रिवर्स लाॅजिस्टिक सर्विस, स्टोर पिकअप सर्विस आदि।
वक्रांगी आउटलेट/ग्राहक सेवा केन्द्र के प्रकार
वक्रांगी आउटलेट दो माॅडल में उपलब्ध है, एक सिल्वर माॅडल व दूसरा गोल्ड माॅडल। सिल्वर माॅडल में आप के पास दो काउण्टर व एक एटीएम मशीन होती है वहीं गोल्ड माॅडल में 4 काउण्टर, एक आॅनर डेस्क व एटीएम मशीन होती है। सिल्वर माॅडल में आपको 60 हजार रूपये महीना व गोल्ड माॅडल में आपको 1.52 लाख रूपये प्रति माह कमा सकते हो। जिसमें सभी खर्चों जैसे स्टाफ की सैलरी, आॅफिस का रेन्ट, बिजली का बिल व अन्य खर्चे निकाल कर सिल्वर माॅडल पर 28000 व गोल्ड माॅडल पर 60000 रूपये प्रतिमाह मुनाफा होता है।
फ्री एटीएम सेटअप
सभी वक्रांगी केन्द्रो पर एटीएम मशीन फ्री में लगाई जाती है। जिसका कोई भी सेटअप चार्ज, सिक्योरिटी या अन्य कोई फीस नही ली जाती है। एटीएम से होने वाले लेन-देन पर कमीशन भी मिलता है। छोटे शहरो जहाॅ एटीएम कम हैं या एटीएम में कैश की किल्लत रहती है उन जगहों पर ये एटीएम अच्छी कमाई करके देते हैं।
वक्रांगी केन्द्र कैसे खोलें
वक्रांगी केन्द्र खोलने के लिये आपको वक्रांगी की आफीसियल बेबसाइट पर जाना होगा। वहाॅ जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद वक्रांगी का ऐरिया मैनेजर आपको काॅल करेगा और सारी डिटेल आपको समझाऐगा। वक्रांगी केन्द्र को पूरी तरह सेटअप होने में 1 से 2 महीने का समय लग जाता है।
वक्रांगी केन्द्र खोलने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिये
वक्रांगी केन्द्र खोलने के लिये आपको 12 पास होना चाहिये। वहीं आपकी उम्र 18 वर्ष और आप भारत के नागरिक होने चाहिये। जिस ऐरिया में केन्द्र खोलना चाहते हो यदि आप वहीं के स्थानीय निवासी हो तो आपको वरीयता दी जाऐगी। वक्रांगी केन्द्र खोलने के लिये आपको सिल्वर माॅडल के लिये 200 वर्ग फुट व गोल्ड माॅडल के लिये 300 वर्ग फुट जगह होनी चाहिये।
कितना होगा इनवेस्ट
वक्रांगी सेवा केन्द्र में सिल्वर व गोल्ड माॅडल के हिसाब से अलग अलग इन्वेस्टमेंट है। आप अपनी लोकेशन और कैपसिटी के हिसाब से माॅडल का चयन कर सकते हो।
सिल्वर माॅडल
सिल्वर माॅडल में आपको 1.11 लाख रूपये व जीएसटी मिलाकर 136200 रूपये का निवेश करना होगा। इस निवेश के बदले आपको दो लैपटाॅप, दो डिस्पले स्क्रीन, दो फिंगर डिवाइस, दो पेमेन्ट डिवाइस, लाॅजिस्टिक किट, डिजीटल सिग्नेचर, सीसीटीवी कैमराज, ब्राॅडिंग मैटेरियल, एटीएम यूपीएस, मल्टीफंक्शन डिवाइस, नोट गिनने व जाली नोट पकडने की मशीन और एक अलमारी मिलेगी।
गोल्ड माॅडल
गोल्ड माॅडल में आपको 1.75 लाख रूपये व जीएसटी मिलाकर कुल 208500 रूपये का निवेश करना होगा। इस निवेश के बदले आपको 4 लैपटाॅप, चार डिस्पले माॅनीटर, चार बायोमैटिंक फिंगर डिवाइस, चार पेमेन्ट किट, लाॅजिस्टिक किट, डिजीटल सिग्नेचर, सीसीटीवी कैमराज, ब्राॅडिंग मैटेरियल, एटीएम यूपीएस, मल्टीफंक्शन डिवाइस, नोट गिनने व जाली नोट पकडने की मशीन और एक अलमारी मिलेगी।
अगर आप ग्राहक सेवा केन्द्र खोलना चाहते हो तो वक्रांगी एक बेहतर विकल्प है। आप वक्रांगी की वेबसाइट पर जाकर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। अगर आप को वक्रांगी से जुड़ी कोई और मदद चाहिये तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूंछ सकते हो। हम शीघ्र ही आपको जबाब देंगें।